चैकिंग के नाम पर पुलिस करे परेशान तो एसएसपी आगरा से व्हाटसअप पर करे शिकायत

आगरा।चेकिंग के नाम पर पुलिस करे परेशान तो एसएसपी को व्हाट्सएप नंबर 9548524141 पर दें जानकारी.आगरा में जगह-जगह जाम की समस्या है। रास्तों पर अतिक्रमण भी रहता है। चेकिंग के नाम पर पुलिसकर्मियों की अभद्रता की शिकायत मिलती हैं। इन सब की जानकारी आप एसएसपी मुनिराज जी. तक सीधे पहुंचा सकते हैं। एसएसपी ने अपना एक नंबर जारी किया है। इस पर शिकायत के साथ यातायात समस्या को दूर करने के लिए सुझाव भी दिए जा सकेंगे।शहर के कई रास्तों पर जाम की समस्या रहती है। पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। इसके बावजूद लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस चेकिंग करती है तो लोगों के साथ अभद्रता की भी शिकायत मिलती है।एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि व्हाट्सएप नंबर 9548524141 जारी किया गया है। इस पर लोग अपनी शिकायत के साथ सुझाव साझा कर सकते हैं। इन शिकायत और सुझाव पर उनकी सीधी नजर होगी। इस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सुझाव को ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के लिए लिया जाएगा।