सपा राष्ट्रीय महासचिव पहुंचे बहराइच,पढ़ाई का खर्च उठायेगा लोधी समाज

-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद तथा लोधी महासभा का एक दल दो दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुँचा तथा गत जून माह में नानपारा थाना क्षेत्र के ग्राम पतरहैया में डेढ़ वर्षीय दुराचार पीड़िता अबोध बालिका रागिनी के परिवार तथा खैरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी के गुर्गों द्वारा मारे गए मायाराम लोधी के परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया तथा मृतक मायाराम लोधी की पत्नी को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया। एवं उनके साथ आये फरुखाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमपाल लोधी ने मृतक लोधी मायाराम के पुत्र कन्हैया लाल लोधी की पढ़ाई का सारा खर्चा लोधी समाज फरुखाबाद ने उठाने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय महासचिव प्रो०राम बक्श सिंह वर्मा ने पीड़ित परिवार को आज जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के समक्ष प्रस्तुत किया औऱ सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दबाव में मायाराम लोधी की हत्या में वांक्षित अभियुक्त मुकेश शुक्ला की गिरफ्तार न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की नजर में सब बराबर होने चाहिए एक जाति विशेष के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसे मुआवजा दिया जाता है लेकिन ऐसे ही घटना किसी दलित,पिछड़े के साथ घटित होती है तो सरकार सज्ञान नही लेती है।जिस तरह से बीजेपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों,व्यापारियों और किसानों का शोषण किया है ऐसा व्यवहार किसी सरकार ने नही किया है।राम बक्श सिंह वर्मा ने सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि यह भाजपा सरकार आम आदमी की आवाज को दबा रही है।
कमजोर,दलित वर्ग औऱ पिछड़े वर्गों की उपेक्षा और उत्पीड़न लगातार हो रहा है। गुजरात मॉडल की बाते हवा हवाई साबित हुई है। आरक्षण को अघोषित रूप से इस सरकार ने समाप्त करके सामाजिक न्याय का गला घोंट दिया है। इस कार्यक्रम में दल के साथ जनपद फरुखाबाद व कन्नौज से चल कर आये परशुराम वर्मा (जिला अध्यक्ष लोधी सभा),राम गोपाल राजपूत (सेवा निवर्त शिक्षक),राम विलास राजपूत (पूर्व सदस्य जिला पंचायत),महेश चंद्र राजपूत(अध्यक्ष सहकारी समिति शमशाबाद, फरुखाबाद),प्रेमपाल सिंह राजपूत वरिष्ठ अधिवक्ता,वीरपाल सिंह राजपूत (महामंत्री जिला लोधी युवा सभा),रामप्रकाश वर्मा (जिला कोषाध्यक्ष लोधी सभा कन्नौज),पाल राजपूत जिला उपाध्यक्ष,शिवनाथ सिंह राजपूत (रिटायर्ड सूबेदार),विजय राजपूत( प्रवक्ता),सपा नेता प्रमोद सिंह जादोन, लोहियावाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेश्वर यादव,यूथ बिर्गेड जिलाध्यक्ष अजितेश पांडेय सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहें।