अवैध हथियारों का जखीरा 10 पिस्टल 20 मैगजीन 05 जिन्दा कारतूस तीन व्यक्ति गिरफतार ट्रक जब्त

चित्तौडगढ़ पुलिस अधीक्षक जिला राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वरा चलाये जा रहे अवैध हथियार की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल व वृताधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी वृत निम्बाहेडा के निर्देशन पर मन फूलचंद टेलर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा टीम हैड कानि बाबूलाल , सुन्दरपाल , कानि प्रमोद कुमार , नरेश कुमार , रणजीत जाखड़ चालक रामकुमार के दिनांक 28.7.2021 को दौराने नाकाबन्दी वण्डर चौराया पर निमच की तरफ से एक ट्रक नम्बर PB02CR 9897 आया जिसे जाप्ता द्वारा रोकने का ईशारा किया जिस पर चालक द्वार ट्रक को भगाने की कोशिश की जिस पर जाप्ता द्वारा बेरियल लगा ट्रक को रूकवाया गया जिसपर चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम हरविन्दर सिंह पिता हरदेवसिंह जाति जट सिख उम्र 23 साल निवासी चीमा थाना वलटोहा जिला तरणतारण ( पंजाब ) खलाशी ने अपना नाम तलविन्दर सिंह पिता जसवन्त सिंह जाति जट सिख उम्र 20 साल निवासी चीमा थाना वलटोहा जिला तरणतारण ( पंजाब ) तीसरे ने अपना नाम परवदीप सिंह भुपिन्दर सिंह जाति जट सिख उम्र 21 साल निवासी दसूवाल थाना वलटोहा जिला तरणतारण ( पंजाब ) होना बताया । ट्रक व उसके अन्दर बैठे तीनों व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने से तलाशी ली गयी तो ट्रक में चालक के पास वाली सीट के नीचे एक प्लास्टिक का थैला पड़ा हुआ नजर आया जिसको खोल चैक करने पर कुल 10 अवैध देशी पिस्टल 20 मैगजीन व 05 जिन्दा कारतूस मिले जिनको जब्त कर प्रकरण दर्ज कर जब्त हथियार देखने पर अत्याधुनिक लग रहे है जिन पर MADE IN JAPAN , USA , लिखा हुआ है दो मैनजीन बड़ी जिनमें एक साथ 20 से ज्यादा कारतूस भरे जाकर लगातार फायर किये जा सकते है पूछताछ पर बताया की परबदीपसिंह पंजाब से कारतूस एमपी में सफलाई करके बदले में कुछ भुगतान कर उक्त अवैध पिस्टल लेकर आया है जिनको वह पंजाब में अधिक दामों पर सफलाई करता । विशेष योगदान, हैड कानि सुन्दरपाल कानि प्रमोद कुमार , नरेश कुमार , रणजीत ड्रा . रामकुमार ने तत्परता व सजगता से कार्यवाही को अन्जाम देने में विशेष योगदान रहा है । .