ब्लाक मिहींपुरवा व बलहा में भी हुई नेपियर ग्रास की बोआई -

बहराइच - जनपद के गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के हरे चारे की व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के अभिनव पहल के तहत नेपियर ग्रास बोआई अभियान के तहत विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम पुरैना अमृतपुर तथा बलहा के ग्राम ककरी व भटेटह में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों मिहींपुरवा के चन्द्रशेखर व बलहा के रंजन लाल गुप्ता की देख-रेख में गोआश्रय स्थलों के पास लगभग 0.5-0.5 एकड़ क्षेत्रफल में नेपियर ग्रास की बोआई मनरेगा योजना अन्तर्गत करायी गयी है।� इसके अलावा विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम पौण्डा एवं अड़गोड़वा में खेत तैयार है शीघ्र ही यहां पर भी नेपियर ग्रास की बोआई करा दी जायेगी। गोआश्रय स्थलों के पास नेपियर ग्रास की बोआई से संरक्षित गोवंशों को हमेशा हरा चारा मिलता रहेगा। जिससे गोवंशों को हरे चारे की समस्या निजात मिलेगी।�