गंगागंज की धरती पर गरजे पूर्वांचल के शेर विधायक विनय शंकर तिवारी

- इतिहास साक्षी है ब्राह्मणों ने सर्व समाज के हित के लिए काम किया है: लल्लन दुबे


हरचंदपुर/रायबरेली-विकास क्षेत्र के गंगागंज चंद्रपाल इंटर कॉलेज में बिप्र महासम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि चुल्लू पार गोरखपुर विधायक विनय शंकर तिवारी, तथा विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश चतुर्वेदी एवं ब्राह्मण शिरोमणि लल्लन दुबे रहे। आपको बताते चलें कि मौजूदा सरकार में ब्राह्मण समाज के ऊपर हो रहे अत्याचारों के मद्देनजर ब्राह्मण समाज ने जंग का बिगुल फूंक दिया है। जिसके तहत पूरे प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे राष्ट्र में विप्र समाज एक मंच पर साथ हो रहा है। इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण ने हमेशा सर्व समाज के हित की बात की है लेकिन उसके बदले में ब्राह्मणों के ऊपर हमेशा आरोप लगाए जाते हैं। लेकिन आज का विप्र समाज जागरूक हो चुका है, अब बिप्रों का सोशण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेगुनाह आरोप-प्रत्यारोप का जवाब दिया जाएगा। इसी कड़ी में ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि ब्राह्मणों ने हमेशा इतिहास लिखा है कहानी नहीं। तथा हमने समाज को शिक्षा ज्ञान त्याग बलिदान समर्पण का पाठ पढ़ाया है। इसी कड़ी में विप्र शिरोमणि लल्लन दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश से नहीं भारत का कोई भी ब्राह्मण कहीं पर भी सताया जाएगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम के संचालक भगवान कुमार अवस्थी एवं आयोजक प्रदेश अध्यक्ष दीपक दीक्षित, अरविंद तिवारी, जिलाध्यक्ष गौरव शुक्ला, डॉ मंजू शुक्ला, प्रीति पांडे, बाबू शुक्ला, राजू पाठक, अंजनी दिक्षित, जयशंकर त्रिवेदी, राहुल त्रिवेदी, लोकनाथ त्रिवेदी, पूनम तिवारी, सरस्वती पांडे, रमा शंकर अवस्थी सहित हजारों की संख्या में विप्र समुदाय के लोग उपस्थित रहे।