आयुर्वेद चिकित्सकों ने वृक्षारोपण कर मनाया हरेला पर्व: डॉ० डी० सी० पसबोला

आज उत्तराखंड के ज़्यादातर घरों में हरेले का त्योहार मनाया जा रहा है। हरेले का त्यौहार मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल में मनाया जाता है जैसे जैसे इस हरेला अन्य क्षेत्रों में भी प्रसिद्ध होने लगा तो उत्तराखंड के अन्य इलाकों में भी हरेले का त्योहार मनाया जाने लगा है। ये त्योहार उन्नति, प्रगति, सुख शांति इत्यादि का प्रतीक है।

राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड (पंजीकृत) के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इसी क्रम में दिनांक 16-07-2021 प्रदेश? के समस्त आयुर्वेद चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल्स द्वारा वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया।

डॉ० पसबोला द्वारा आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि वृक्षारोपण कर आयुर्वेद चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल्स द्वारा समाज में प्रकृति पूजन एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।