उमरे के लिए रवाना हुए अकीदतमंद

सौरिख नगर से उमरे के लिए हाजी आजम मियां, हाजी असलम अली, हाजी मोहम्मद अकरम, हाजी अच्छन सिद्दीकी, विकार हुसैन, अतीक अली, शरीफुल हसन, फैसल अली, मुदस्सिर रवाना हुए सभी को जनता ने फूल माला और अल मदीना चल मदीना कहकर रवाना किया सौरिख नगर में करीब 15 लोग को बड़े हर्षोल्लास के साथ हज के लिए रवाना किया गया। जगह-जगह जाने वाले हाजियों का स्वागत किया गया जगह-जगह नगर वासियों द्वारा पुष्पों की वर्षा की गई। जाने वाले हाजियों ने बताया हम सभी लोग सऊदी अरब में स्थित मक्का मदीना में जाकर जियारत करेंगे। तथा अपने देश व नगर में अमन चैन कायम रहे। तथा खुशहाली कायम रहे की दुआ मांगेंगे इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।