गाजियाबाद में 5 ट्रैफिक पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही के चलते चीफ कांस्टेबल समेत 5 ट्रैफिक पुलिसकर्मिय सस्पेंड हो गए। आरोप यह है कि डासना फ्लायोवर पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के नाम पर 5 व्यापारियों की कार रोकी और उनसे सेटलमेंट के नाम पर 20 हजार रूपए की मांग की।
व्यपारियों द्वारा 20 हजार रूपए न देने पर पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम को संदिग्ध बदमाशों के पकड़े जाने की गलत सूचना दे दी।
इसके बाद उन व्यपारियों को पुलिसकर्मी मसूरी थाना लेकर आए। लेकिन एफ.आई.आर दर्ज होने से पहले ही मामला डी.आई.जी अमित पाठक के पास पहुंचा, जिसमें प्राथमिक जांच में पुलिसकर्मियों को दोषी पाए जाने पर चीफ कांस्टेबल समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।