समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह -

बहराइच - नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत का विकास भवन सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, श्रीमती मंजू सिंह को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने शपथ दिलाया। इसके उपरान्त मा. अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाया। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारम्भ बन्देमातरम से हुआ। जबकि समारोह का समापन राष्ट्रगान से किया गया। समारोह में मा. अध्यक्ष, सांसद, विधायकगणों व जिला पंचायत सदस्यों का जिला पंचायत द्वारा बुकें व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में मा. अध्यक्ष ने मा. सांसद, विधायकगणों, सदस्यों व अन्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। मेरा भी प्रयास होगा कि जिले के विकास को गति प्रदान की जाय। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने मा. अध्यक्ष, सांसद, विधायकगणों, सदस्यों, अतिथियों व अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनपद में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत का निर्वाचन सुचितापूर्ण ढंग से निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न होने पर राजनीतिक दलों, माननीय जन प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों व जनपद वासियों के प्रति अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी सुरेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री सदर विधायका श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, पूर्व विधायक अरूणवीर सिंह सहित अतुलवीर सिंह, निशंक त्रिपाठी, जय प्रकाश शर्मा, नन्हे लाल लोधी व अन्य गणमान्य एवं सम्भ्रांतजन मौजूद रहे।