ग्राम प्रधानों के साथ थाना प्रभारी ब्रजेश राय ने की बैठक...

ग्राम प्रधानों के साथ थाना प्रभारी ब्रजेश राय ने की बैठक...

रिपोर्ट सौरभ बाजपेई
मो.9670650005

हरचंदपुर रायबरेली। रविवार को थानाध्यक्ष बृजेश राय ने ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक की इस बैठक में 3 दर्जन से ज्यादा ग्राम प्रधान मौजूद रहे वहीं थानाध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि गांव में हो रहे अपराध को कंट्रोल करने के लिए ग्राम प्रधानों को भी आगे आना चाहिए और जो गांव में असामाजिक तत्वों को चिन्हित करें जिससे गांव में आए दिन हो रही मारपीट पर भी लगाम लगाई जा सके वही गांव में लगे खड़ंजे के ऊपर जानवर बांधने पर कहा कि गांव में जो रास्ते हैं उन रास्तों पर लोग जानवर बांध देते है जिससे आवागमन भी बाधित होता है और हादसे होने का भी डर रहता है प्रधानों से थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि गांवो में लोग छोटी मोटी बातों को लेकर झगड़ जाते हैं उनको गांव में ही बैठकर निपटाया जा सकता है इसके लिए आगे कदम बढ़ाना होगा जिससे छोटे-मोटे विवादों पर लगाम लगाई जा सके। इस मौके पर प्यारेपुर प्रधान कौशल किशोर मिश्रा, शोभापुर प्रधान प्रतिनिधि दीपू सिंह, कंडौरा प्रधान प्रतिनिधि इजहार, टेरी प्रधान अशोक सिंह , हरचंदपुर प्रधान प्रतिनिधि छोटे चौधरी, सहित कई गांव के प्रधान मौजूद रहे।

सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ

जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

9670650005 8009000147