हरचंदपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित फलदार वृक्षों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित फलदार वृक्षों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि रात के अंधेरे में जामुन, गूलर और नीम के पुराने पेड़ों को काटा जा रहा है।

सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ

स्थानीय निवासी शिव प्रताप मौर्य ने बताया कि कटाई करने वाले लोग रात में ट्रॉली में लकड़ियां भरकर फरार हो जाते हैं। हाईवे के किनारे लगातार यह कटाई जारी है। इससे क्षेत्र का पर्यावरण प्रभावित हो रहा है।

वन विभाग के अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी। उन्होंने टीम को जांच के लिए भेजने का आश्वासन दिया है। हरचंदपुर थाना अध्यक्ष आदर्श सिंह ने बताया कि रेंजर से बात हो गई है और पुलिस जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। फिर भी स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस अवैध गतिविधि पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है।

जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें