चंदौली- जनपद में यहां वाराणसी मैसूर एक्सप्रेस से टकराई एंबुलेंस,ड्राइवर ने कूदकर बचाया जान,बडा़ हादसा टला

चंदौली- जनपद में यहां वाराणसी मैसूर एक्सप्रेस से टकराई एंबुलेंस,ड्राइवर ने कूदकर बचाया जान,बडा़ हादसा टला

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- शहर कोतवाली क्षेत्र के मानवरहित हृदयपुर रेलवे क्रासिंग पर शनिवार की रात लगभग पौने दस बजे वाराणसी मैसूर एक्सप्रेस से एम्बुलेंस टकरा गई। आरोप है कि चालक के नशे में धुत होने से दुर्घटना हुई। हालांकि सौभाग्य रहा कि एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था। वहीं चालक ने कूदकर अपनी जान बचायी। घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस और आरपीएफ ने एम्बुलेंस चालक को हिरासत में ले लिया। ट्रेन की रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा टल गया। लगभग आधे घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।


वाराणसी से मैसूर जा रही 06230 वाराणसी मैसूर एक्सप्रेस शनिवार की रात पौने दस बजे हृदयपुर रेलवे क्रासिंग से गुजर रही थी। इसी बीच 102 एम्बुलेंस का चालक ट्रेन से टकरा गया। दुर्घटना में एम्बुलेंस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद एम्बुलेंस चालक झाडि़यों में छुप गया। हादसे के बाद ट्रेन रूक गई। घटना के बाद ग्राम प्रधान मनोज यादव सहित दर्जनों ग्रामीण पहुंच गये। वहीं दुर्घटना की जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वाराणसी व पीडीडीयू आरपीएफ टीम के अलावा शहर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। खोजबीन के बाद एम्बुलेंस चालक को हिरासत में लिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।