तलाक न मिलने से नाराज पत्नी ने खाया जहर, मौत काफी लंबे समय से चल रहा तो दोनों के बीच मनमुटाव

बहराइच - जिले में एक चैकादेने बाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पत्नी ने पति से तलाक न मिलने पर जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों के बीच काफी लंबे समय से मनमुटाव भी चल रहा था। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के त्रिकोलिया गांव निवासी राकेश का विवाह राजेंद्र की पुत्री नीतू से हुई थी। विवाह के बाद कुछ माह सबकुछ ठीक चल रहा था। दोनों अपने वैवाहिक जीवन में खुश थे। बताया जाता है कि दोनों का यह दूसरा विवाह था। अभी हाल में ही कुछ माह पहले से दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव शुरू हो गया था। दोनों के बीच मनमुटाव इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने पति से तलाक की पेशकश कर दी पति द्वारा तलाक देने के मामले को लेकर अवकाश निर्णय न ले पाने पर पत्नी ने शुक्रवार की देर शाम जहर खा लिया। पति ने इलाज के लिए पत्नी को नजदीकी स्वास्थ्य में भर्ती कराया। जहां पर शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य ठीक होने पर उसे घर लाया गया। शनिवार को पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे हुजूरपुर थानाध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया पता चला है कि पत्नी तलाक न मिलने के कारण जहर खाकर आत्महत्या किया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।