कानपुर में ड्राईवर की लापरवाही से 45 सवारियों की जान अटकी

उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के बिल्हौर नगर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बारिश के दौरान एक रोडवेज बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे नदी में जा गिरी। जानकारी मिलते ही बिल्हौर थाने की पुलिस और रोडवेज के अफसर मौके पर पहुंचे। हादसे में 22 यात्रियों के घायल होने की खबर आई है।

आपको बता दें बुलंदशहर डिपो की बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी, इसमें 45 सवारियां सवार थी। तेज बारिश में बिल्हौर के धौसलार पुल पर बस ने ड्राईवर के हाथों से नियंत्रण खोया और रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। लेकिन बस नदी में पूरी तरह से पलट नहीं सकी और अटक गई।
बस को लटका देख बस के अंदर बैठी सवारियों में अफरा - तफरी मच गई। बस के शीशे तोड़कर कहीं सवारियां नीचे कूदी तो कहीं सीधा नदी में जा गिरी। राहत की बात ये रहीं कि नदी का जलस्तर कम होने की वजह से किसी की भी जान नहीं गई।
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बिल्हौर थाना प्रभारी अनूप निगम फोर्स के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला और उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए उनको दूसरी बस से रवाना किया।