बाढ़ से निपटने के लिए राहत टीमों द्वारा माक ड्रिल किया गया -

बहराइच- 11वीं आपदा मोचन बल वाराणसी के साथ,फ्लड कंपनी और अन्य बाढ़ राहत टीमों द्वारा बाढ़ आपदा की तैयारी के क्रियान्वयन,उसका स्तर, सामंजस्य तथा कमियों को दूर कर बेहतर मानक कार्य विधि तैयार करने के उद्देश्य से - सिलौटा घाट घाघरा नदी ग्राम बौंड़ी पर माक ड्रिल कराया गया।जिससे बाढ़ आपदा के समय त्वरित कार्यवाही करते हुए बाढ़ प्रभावितों को बचाया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, NDRF के डिप्टी कमांडेंट,क्षेत्राधिकारी महसी जय प्रकाश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक बौंडी तथा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारीगण तथा स्वास्थ्य टीम भी मौजूद रही।