चंदौली- जनपद में भाजपा के प्रत्याशी ने जीता एकतरफा चुनाव,सपा की हुई शर्मनाक हार

चंदौली जनपद में भाजपा के प्रत्याशी ने जीता एकतरफा चुनाव,सपा की हुई शर्मनाक हार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के एकतरफा चुनाव जीतने से चर्चा तेज हो गई हैं और वही भारतीय जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवार दीनानाथ शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किए गए हैं । उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज नारायण यादव को भारी अंतर से हरा दिया है ।

बताते चलें कि चंदौली जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने मुझे तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, मेरी कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था। कहावत को चरितार्थ करते हुए मात्र 5 वोटों में सिमटीरहीतो वही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे दीनानाथ शर्मा ने एकतरफा 30 मत पाकर विजई घोषित हुए। ऐसी स्थिति में यह बात साफ हो जाती है कि समाजवादी पार्टी के सदस्यों के साथ साथ अन्य निर्दलीय सदस्यों ने भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिया है और समाजवादी पार्टी के सदस्य को नकारते हुए छत्रबली सिंह के खेमे को और मजबूत कर दिया है।