बकाया गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान किया जाय: डीएम

बहराइच - चीनी मिल चिलवरिया के गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चीनी मिल चिलवरिया के गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान चीनी मिल के यूनिट हेड प्रेम नारायन सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा उत्पादन सब्सिडी के रूप में 15 करोड़ 44 लाख रूपये शीघ्र ही चीनीमिल को प्राप्त होने वाला है। इस धनराशि से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराया जायेगा। इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिये गये कि प्राप्त होने वाले सब्सिडी की धनराशि का शत प्रतिशत भुगतान गन्ना किसानों को कराये इसमें किसी प्रकार का व्यववर्तन पाये जाने पर मिल के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। उन्होनें जिला गन्ना अधिकारी को भी निर्देश दिया कि चीनी मिल द्वारा प्राप्त सब्सिडी धनराशि का यदि किसी अन्य मद में उपयोग किये जाने का प्रकरण प्रकाश में आता है तो मिल के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, मुख्य महाप्रबन्धक चीनीमिल चिलवारिया पी.एन. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।