खेत बराबर करते समय वर्षो पुरानी भगवान विष्णु जी की मिली मूर्ति -

बहराइच - कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सरैया के ग्राम अनवर नगर के निकट एक खेत को बराबर करते समय वर्षों पुरानी भगवान विष्णु की पत्थर की मूर्ति मिली। मौके पर पहुंच कर स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर पुरातत्व जांच के लिए कोषागार नानपारा में रखवा दिया। उप जिलाधिकारी राम आसरे का कहना है कि मूर्ति को पुरातत्व विभाग मे जांच के लिए भेजी जा रही है पुरातत्व विभाग को पत्राचार के माध्यम से इसकी सूचना दे दी गई है। रविवार को प्रातः कायस्थ टोला निवासी राम गोपाल गुप्ता पुत्र भरत लाल के लगभग 50 वर्षो पुराने खेत में अनवर नगर निवासी जोहर अली पुत्र मुस्ताक अली खेत की खुदाई करके खेत को बराबर कर रहा था खुदाई में उसे एक भगवान विष्णु की मूर्ति मिली मूर्ति की सूचना पाते ही हिंदू संगठन के लोग एकत्र होने लगे बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक श्रीवास्तव ने प्रशासन से मांग की है कि भूमि में को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को दे दिया जाए और इसकी खुदाई कराई जाए इस स्थान पर और भी मूर्तियां होने की आशंका है कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए कोतवाल संजय सिंह मौके पर पहुंच गए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा,पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ जंग बहादुर यादव, तहसीलदार अमर चन्द वर्मा,अपर तहसीलदार मनीष वर्मा,सहित राजस्व कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।