चकबंदी का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमल हरचंदपुर थानाअध्यक्ष राकेश सिंह हुए घायल व कई महिलाओं सहित ग्रामीणों को भीआई गंभीर चोटें।...

चकबंदी का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमल हरचंदपुर थानाअध्यक्ष राकेश सिंह हुए घायल व कई महिलाओं सहित ग्रामीणों को भीआई गंभीर चोटें।...

रिपोर्ट सौरभ बाजपेयी
मो.9670650005

रायबरेली हरचंदपुर-के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुनावर कमंगरपुर गांव में उस वक्त सनसनी मच गई जब चकबंदी का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर धावा बोल कर पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों के हमले से इंस्पेक्टर हरचंदपुर और अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वही ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए अन्य थानों की फोर्स, एसडीएम सदर और सीओ महाराजगंज मौके पर पहुंचे। सूत्रों की माने तो चकबंदी विभाग गांव में चकबंदी करवाने के लिए पहुंचा था।गांव में पानी भरा हुआ था लेकिन उसके बाद विभाग जबरन चकबंदी कर रहा था, ग्रामीणों ने उसका विरोध किया लेकिन उसके बाद भी विभाग ने अपनी मनमानी की और इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा पुलिस के आने के बाद भी विभाग द्वारा जबरन चकबंदी की नाप की जा रही थी, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में हरचंदपुर थाने के इंस्पेक्टर राकेश सिंह व अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए हरचंदपुर सीएससी लाया गया। हरचंदपुर सीएससी के डॉक्टर की माने तो उन्हें चोट लगी है जिसका इलाज किया गया।

सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ

जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

9670650005 8009000147