सरेनी में दबंगों के हौसले बुलंद, परिवार को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा, किया लहुलुहन केवल जाँच के नाम पर हो रही है खानापूर्ति

रायबरेली- जनपद रायबरेली के सरेनी थाने में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। राम कृष्ण पांडेय के परिवार ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से उनपर हमला किया लेकिन पुलिस में शिकायत करने के बाद अभी भी हमलावर फरार हैं। इस हमले में पीड़ित पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं लेकिन दबंगों के आगे उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

क्या है मामला?
दरअसल, ये मामला सरेनी थाने के छिवलहा गांव का है। राजकुमारी (45 वर्ष) पत्नी राम कृष्ण पांडेय ने रायबरेली डीएम को पत्र लिखकर शिकायत की है कि गांव के ही सरहंग व गुंडा किस्म के लोगों ने 23 मई को शाम साढ़े पांच बजे उसके बेटे हिमांशु पांडेय को बेरहमी से पीटा। हिमांशु पर ये हमला उस वक्त किया गया, जब वह अपने घर के बाहर बैठा था।

इन लोगों पर है आरोप-
पीड़ित पक्ष ने गांव के चमन सिंह, पिंटू सिंह, शानू सिंह, संदीप सिंह उर्फ लक्की, विकास सिंह निवासी बबुरिहा मजरे छिवलहा पर हमले का आरोप लगाया है। राजकुमारी पांडेय ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि 23 मई को उपरोक्त विपक्षी एकराय होकर आए और लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी, फरसा से बेटे हिमांशु पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए जब हिमांशु घर के अंदर भागा तो भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए हमलावर भी घर में घुस गए।उन्होंने हिमांशु को उसके घर के अंदर ही बेरहमी से मारापीटा, जब मां (राजकुमारी) ने शोर मचाया तो हिमांशु को बचाने के लिए घर के अन्य सदस्य भी उसे बचाने दौड़े।

परिवार के दूसरे सदस्यों को भी किया लहूलुहान-
हमले में हिमांशु पांडेय लहूलुहान होकर जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा। इस दौरान उसे बचाने के लिए सामने आए अनुज पांडेय व कमला पांडेय को भी दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया।आरोप है कि हमलावर पिंटू सिंह ने राजकुमारी की जेठानी कमला पांडेय के गले से सोने की चेन छीन ली। परिवार के कई लोगों को घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।

अस्पताल में भर्ती है पीड़ित पक्ष-
वहीं इस घटना में बेहोश पड़े हिमांशु और घायल अनुज पांडेय व कमला पांडेय को अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां हिमांशु की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे सीएचसी लालगंज से जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया। बीते दिन तक हिमांशु बेहोश था।

एफआईआर दर्ज, लेकिन पीड़ित पक्ष नाखुश -
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन पीड़ित पक्ष का कहना है कि अभी उनकी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है।पुलिस ने मामले में 395, 452, 352, 308, 324, 504 व 506 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है लेकिन पीड़ित पक्ष इससे नाखुश है।उसका कहना है कि शरीर में गंभीर चोट के निशान हैं, जान से मारने की नियत से हमला किया लेकिन पुलिस ने 307 के तहत केस नहीं दर्ज किया।पीड़ित ने एफआईआर में धारा 307 भी लगाने की मांग की है।

डीएम से गुहार लगाई-
पीड़ित पक्ष की मांग है कि चमन सिंह, पिंटू सिंह, शानू सिंह, संदीप सिंह उर्फ लक्की, विकास सिंह आदि पर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा लगाकर एक्शन लिया जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके। इस बाबत रायबरेली डीएम से गुहार लगाई है। अब देखना है कि सरेनी पुलिस इस मामले में क्या कुछ करती है।