गांजा तस्करी के आरोपी जेल दाखिल

Tekchand karda takhatpur

गांजा तस्करी के आरोपी हरीश साहू को पुलिस ने जेल दाखिल किया तथा उसके पास से आज एक कार और जप्त किया।
कार में कोविड-19 लिखकर गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी हरीश साहू को पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए देवरी खम्हरिया के पास शनिवार को धर दबोचा तथा कड़ी पूछताछ के बाद खपरी के एक खंडहर नुमा मकान से 9 क्विंटल गांजा लगभग 1 करोड रुपए कीमत का बरामद कर जप्त किया था। उसके बाद आरोपी से और उसके संपर्कों के संबंध में पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपी मोपका निवासी हरीश साहू पिता संतराम साहू उम्र 41 साल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांजा की तस्करी में प्रयुक्त होने वाले एक और कार क्रमांक CG11AF4868 को भी जप्त किया है । आगे की विवेचना पुलिस कर रही है कि आरोपी इस गांजे को कहां-कहां सप्लाई करता था। उसका पूरा नेटवर्क खंगालने में जुटी हुई है।
पुलिस पड़ताल में जुटी:गांजा तस्करी के आरोपियों से और उसकी पूरी गिरोह के संबंध में जानकारी के लिए पुलिस एसडीओपी रश्मितकौर चावला के नेतृत्व में जुटी हुई है।