सादाबाद में कब्र बिज्जियों की दहशत से घरों में कैद हुए लोग

शहर की घनी आबादी वाले इलाके राममंदिर गली में कबर बिज्जू निकलने से करीब पांच-छह दिनों से स्थानीय लोगों में दहशत है। इनके भय से क्षेत्र के लोग घर के खिड़की-दरवाजे बंद करके रहने को मजबूर हैं। वन विभाग और पुलिस में शिकायत के बावजूद अब तक कबर बिज्जू पकड़ा नहीं जा सका है। वहीं, विभागीय अधिकारी और पुलिस ने पकड़ने में लाचारी जाहिर कर दी। वन विभाग का कहना है कि यह नुकसान पहुंचाने वाले जानवर नहीं हैं। इनसे लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।लगभग पांच-छह दिन हुए, रामलीला गली मोहल्ले में एक कब्र बिज्जू दिखाई दिया था। ये कभी आसपास के घरों में घुसकर छिप कर रहने लगा। लोगों को जानकारी हुई तो दहशत फैल गई। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी गई। वन विभाग के कर्मचारी और पुलिस भी मौके पर अलग-अलग समय पर पहुंची, लेकिन उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली। मोहल्ले के मनीराम चाचा के मुताबिक कबर बिज्जु के डर से लोग घरों के खिड़की-दरवाजे बंद करके रहने को बाध्य हैं एफओ अखिलेश कुमार ने बताया कि यह नुकसान पहुंचाने वाले जानवर नहीं हैं। इनसे लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। बिज्जुओं टीम भेजकर को पकड़वाया जाएगा।