हे भगवान, जबै देखा तबै अमेठी मा कच्ची शराब बरामद होत रहत है, आज दुई जने फिर गिरफ्तार होय गएं

अमेठी : अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु तथा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद अमेठी की कमरौली पुलिस ने अभियुक्त शेरबहादुर पुत्र रामनरेश नि0 पूरे दिघटन थाना कमरौली को 40 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ व त्रिभुवन पुत्र सुर्जपाल नि0 ग्राम मंगरौरा थाना कमरौली को 60 ली0 अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर क्रमशः मु0अ0स0 112/21 व 113/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।