इस ग्राम प्रधान की होती रहती है चर्चा।

कुंडइल नेमत अली ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सफीक अहमद द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर किया गया।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र सीयर विकास खंड अंतर्गत कुंडइल नेमत अली ग्राम सभा के ग्राम प्रधान सफीक अहमद ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपण किया।

ग्राम प्रधान सफीक अहमद ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आमजनमानस को जागृत कर अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किए जाने की आवश्यक्ता है।

उक्त कार्यक्रम में सभासद मो शाहिद,फ़िरोज अहमद,मो इरशाद,रोज़ मोहम्मद,मो ज़ैद,मो सुफियान,औसद अली,मो रैयान, नसीम,अहमद,मो आतिफ,आदि लोग उपस्थित रहे।