फिल्मी स्टाइल में अलमारी लूट कांड का एसपी ने किया खुलासा, लूट की अलमारी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार चार हुए फरार

खबर यूपी के अमेठी से है जहां बीती 1 जून को थाना जगदीशपुर क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया की मेट्रो अलमीरा फैक्ट्री से 10 अलमारी लोड कर एक पिक अप वाहन वाराणसी के लिए निकला लेकिन थोड़ी ही दूर आगे जाने पर इनोवा गाड़ी में सवार 6 बदमाशों ने अपने को पुलिस बता कर वाहन को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर व क्लीनर को मारपीट का रास्ते में उतार दिया और पिकअप लेकर फरार हो गए। मामले की प्राथमिकी जगदीशपुर कोतवाली में दर्ज की गई थी। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 टीमों का गठन करते हुए इस घटना के शीघ्र ही खुलासे का निर्देश दिया था।

एसपी अमेठी दिनेश सिंह के दिये गये टास्क के अनुसार प्रत्येक टीमो ने आस पास के जनपदो के सीसीटीवी फुटेज को अनवरत देखकर तथा मुखबिरो व पूर्व मे अपराध किये गये अपराधियो के बारे मे जानकारी कर मुकदमा उपरोक्त का सफलता पूर्वक अनावरण करते हुए लूटी गयी 10 अलमारी व लूटा गया वाहन तथा घटना मे प्रयुक्त इनोवा बरामद किया तथा दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर 04 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किया । गिरफ्तारी के समय अभियुक्तगणो के द्वारा पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायर भी किया था तथा पुलिस कर्मिंयो को जान से मारने की कोशिश भी की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त गणो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

लूट का खुलासा करने वाली टीम को एसपी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रुपये का इनाम व वादी मुकदमा द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 11 हजार रुपये का नगद इनाम दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में महेश सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी पिण्डारा थाना मुसाफिरखाना वभगवान चंद्र पुत्र गुरुराम यादव नि0 पतेरवा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी हैं

और फरार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार पुत्र भागीरथी मौर्या नि0 पिण्डारा थाना मु0खाना, रवि यादव पुत्र शिवमोहन नि0 पिण्डारा थाना मु0खाना, दीपक शुक्ला निवासी पडरी थाना मुंशीगंज व रामकिशोर यादव पुत्र विजय बहादुर नि0 पतेरवा मजरे कोरारी लक्षनशाह थाना मुन्शीगंज जनपद अमेठी हैं

एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि अभियुक्त महेश सिंह के ऊपर 2014 से अब तक 8 मुकदमे लूट चोरी छिनती सहित अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।