चंदौली- चकिया कोतवाली पुलिस को हुई बड़ी सफलता हासिल इतनी संख्या में पकड़ी गई गोवंश एक गिरफ्तार एक फरार

चंदौली- पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में आज सुबह थाना चकिया पुलिस द्वारा मुखबिर के सूचना पर सैदुपुर खरौजा मार्ग के समीप पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 65 टी ई 9026 से आठ राशि गोवस बरामद हुआ एक अभियुक्त गिरफ्तार, जीशान खान पुत्र चुल्लू खान चैनपुर थाना चैनपुर बिहार को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में चकिया कोतवाली पुलिस जुटी बता दे यह गौ तस्कर इलाहाबाद के कोराव से लादकर बिहार बॉर्डर को पास कर रहे थे जैसे मुखबिर के सूचना पर पुलिस पीछा करते हुए सैदुपुर मोड़ के पास पहुंची तभी ड्राइवर निकल कर फरार हो गया और खलासी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया, व थाने ले आई