मालती नदी के क्षतिग्रस्त पुल का एक सप्ताह में काम होगा शुरू - राजेश मसाला

अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लाक स्थित बहु प्रतीक्षित क्षतिग्रस्त मालती नदी के पुल का अच्छा दिन अब आएगा। काफी दिनों से क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत के लिए ग्रामीणों द्वारा लगातार बातें उठाई जा रही थी जिसका संज्ञान अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लेते हुए जिला पंचायत सदस्य राजेश अग्रहरी उर्फ राजेश मसाला को मौके पर भेजकर समस्या को देखने व उसका निदान जल्द से जल्द कराए जाने का निर्देश दिया।

केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर 2 जून को जिला पंचायत सदस्य राजेश मसाला ने पीडब्ल्यूडी के जेई अमित पाठक के साथ मालती नदी पर बने पुल पर पहुंचे और उसका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजेश मसाला ने कहा दीदी स्मृति ईरानी के निर्देश पर मैं पीडब्ल्यूडी के जेई अमित पाठक को लेकर मौके पर आया हूं। इस पुल के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए का बजट आया है जिसमें एक करोड़ रुपए अवमुक्त किया जा चुका है। 1 सप्ताह के अंदर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पहले तो पुल के निर्माण की समयावधि 6 महीने बताई गई थी लेकिन दीदी के निर्देश पर यह पुल 3 महीने के अंदर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुल लगभग पचास हजार लोगों के आवागमन की लाइफ लाइन है। जल्द ही जनता की आवाजाही के लिए सुलभ हो जाएगा और लोगों की परेशानियां दूर हो जाएंगी।