मोदी सरकार का बड़ा फैसला।जम्मूकश्मीर से 370,35A हटाया।

दिल्ली -पिछले10-15 दिनों से जारी अटकलों और जम्मू कश्मीर में सेना भेजे जाने अन्य घटनाओं से मोदी सरकार और गृहमंत्री अमित शाह ने आज पर्दा उठा दिया हैं। जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है। कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश कर दिया।इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को भी केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है। इतना ही नहीं लद्दाख को भी जम्‍मू-कश्‍मीर से अलग कर के केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। हालांकि दोनों की विधानसभा एक ही (जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा) रहेगी। ऐसे में अनुच्छेद 370 में अब सिर्फ खंड एक रहेगा। इस घोषणा के बाद पीडीपी सांसद ने सदन में अपना कुर्ता फाड़ लिया। स्थगन के बाद फिर शुरू हुई राज्यसभा की कार्रवाई। विपक्षी दलों का हंगामा जारी है।जम्मू कश्मीर में कल रात से ही धारा 140 लागू,कई नेता नजरबंद कर दिए गए।