चंदौली-जनपद में यह शादीशुदा महिला को लेकर भाग रहे थे कार सवार युवक,नहर में पलटी कार 

चंदौली जनपद में यह शादीशुदा महिला को लेकर भाग रहे थे कार सवार युवक,नहर में पलटी कार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- धीना थाना क्षेत्र में जबरजस्ती एक महिला को बैठा कर ले जा रही कार मेढान नहर में पलट गयी। जिससे कार में सवार तीन पुरुष व एक महिला बाल-बाल बच गये । मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने तीन पुरुष व एक महिला को कार से बाहर निकालाऔर पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुँची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी ।

मिली जानकारी के अनुसार जबरजस्ती एक महिला को लेकर 3 पुरुष कार में सवार होकर मेढ़ान की तरफ आ रहे थे । तभी अनियंत्रित होकर कार नहर में पलट गई । यह दृश्य देखकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। किसी तरह गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला । जिसमें सभी को हल्की फुल्की चोट लगी थी।

वहीं यह भी पता चला कि कार सवार तीनों व्यक्ति इस महिला को जबरन लेकर जा रहे थे। जोकि अनियंत्रित होकर पलट गए। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया । सूचना पाकर अवही चौकी प्रभारी व पुलिस पहुंचकर सभी व्यक्तियों को थाने ले आई ।

इस संबंध में धीना थाना प्रभारी ने बताया कि महिला मायके से ससुराल जा रही थी।जिसको कार सवार युवक जबरदस्ती बैठाकर भाग रहे थे।हालांकि मामले की जांच कि जा रही है।