ग्राम पंचायत बरदहाकलां की ग्राम प्रधान सुश्री स्वप्निल से रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के ग्राम प्रधानों से मा. श्री राज्यपाल महोदया व मुख्यमंत्री ने किय

बहराइच - ग्राम प्रधानों से संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय श्री राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल तथा मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने गत माह सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई देते हुए आहवान किया कि ग्रामों को स्मार्ट ग्राम बनाये तथा ग्राम में ही रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर पैदा किये जायें ताकि स्थानीय स्तर पर ही लोगों को रोज़गार मुहैय्या हो सके। ग्राम प्रधानों से संवाद करते हुए माननीय श्री राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल तथा मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि ग्रामों में गठित महिला स्वय सहायता समूहों को और अधिक सक्रिय कर रोज़गार से जोड़ा जाय। मा. राज्यपाल व मा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। ग्राम में बिजली,पानी,सड़क,शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास में सहयोग करते हुए ग्राम सचिवालय को मिनी सचिवालय के रूप में विकसित कर सशक्त और प्रभावी बनाया जाये ताकि लोगों को एक ही स्थान पर आसानी के साथ विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्राप्त हो सकें। मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि निगरानी समितियों की सक्रियता से कोविड-19 संक्रमण में तेज़ी से रिकवरी हो रही है। उन्होंने ग्राम प्रधानो का आहवान किया कि ग्राम की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, फागिंग, सेनिटाइज़ेशन पर विशेष ध्यान दें ताकि जलजनित तथा विषाणु जनित बीमारी का प्रकोप भी न्यून से न्यून किया जा सके। मा. राज्यपाल व मा. मुख्यमंत्री जी ने ग्राम प्रधानों का आहवान किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम में अधिक से अधिक पौधरोपण करें। ग्राम के सभी लक्षित वर्ग के बच्चों का स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकरण करायें। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए लोगों को सुरक्षात्मक प्रोटोकाल के पालन तथा वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। मा. राज्यपाल व मा. मुख्यमंत्री जी ने ग्राम प्रधानों का आहवान किया कि ग्राम के सभी पात्र लोगों को बिना किसी भेद भाव के सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित करने में सहयोग प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि संवाद कार्यक्रम अन्तर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद हरदोई के ब्लाक मल्लावा के ग्राम पंचायत बनशा के ग्राम प्रधान सम्पूर्णानन्द, सोनभद्र के ब्लाक बभनि के ग्राम पंचायत मूंगाडिह की ग्राम प्रधान श्रीमती गुड़िया देवी,मैनपुरी के ब्लाक मैनपुरी के ग्राम पंचायत नगला गुरू के ग्राम प्रधान डाॅ. दिनेश यादव,हमीरपुर के ब्लाक मौदहा के ग्राम पंचायत परछाछ की ग्राम प्रधान सुश्री अंशिका, सहारनपुर के ब्लाक मुज़फ्फराबाद के ग्राम जमालपुर मस्त के ग्राम प्रधान कुर्बान,लखीमपुर खीरी के ब्लाक पलिया के ग्राम पंचायत मसानखम्भ के ग्राम प्रधान शिव चरण, बहराइच के ब्लाक शिवपुर के ग्राम पंचायत बरदहाकलां की ग्राम प्रधान सुश्री स्वप्निल,चन्दौली के ब्लाक धानापुर के ग्राम पंचायत बहादुरपुर लोकुआँ की ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला देवी, ललितपुर के ब्लाक मंडावारा के ग्राम पंचायत धौरी सागर के ग्राम प्रधान संतोष सहरिया तथा जनपद पीलीभीत के ब्लाक पुरैनपुर के ग्राम पंचायत शाहबाज़पुर के ग्राम परमजीत सिंह से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी किया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शम्भु कुमार, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए.अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय,ग्राम पंचायत बरदहाकलां की ग्राम प्रधान सुश्री स्वप्निल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।