चंदौली- जनपद में महीनों से फरार चल रहे होम्योपैथिक चिकित्सक के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली जनपद में महीनों से फरार चल रहे होम्योपैथिक चिकित्सक के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- बलुआ पुलिस ने एक शातिर इनामी अपराधी को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गयी।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार बलुआ पुलिस द्वारा एक शातिर अपराधी जिसके ऊपर पुलिस द्वारा इनाम की घोषणा भी की गई थी उसे मुखबिर के सूचना पर बलुआ गंगा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 315 बोर के तमंचे तथा 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं तथा पुलिस द्वारा इसके ऊपर इनाम की घोषणा की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 111/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि भोला निषाद उर्फ हरीशचंद्र पुत्र पाखण्डी निषाद निवासी पूरा गनेश थाना बलुआ जनपद चंदौली टांडा कला में होम्योपैथिक चिकित्सक अरुण कुमार शर्मा की हत्या करने में उसकी पत्नी के साथ शामिल रहा। और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि यह भाग निकला था और पुलिस को इसके 5 महीने से तलाश थी और इसके ऊपर ₹5000 का पुरस्कार घोषित था जिसको मुखबिर की सूचना पर को गिरफ्तार किया गया है ।जिसके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इसके ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व अपराधियों को ध्यान में रखते हुए 5000 का इनाम भी घोषित किया गया था। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक प्रशांत कुमार, हेड कांस्टेबल मनीष सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेमचंद सिंह, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, हेड कांस्टेबल विक्रांत सिंह, कांस्टेबल सूरज यादव, कांस्टेबल गौरव सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार सिंह सम्मिलित रहे।