अधिकारी मस्त जनता त्रस्त गरीब का अनाज डकार रहें कोटेदार

अधिकारी मस्त जनता त्रस्त गरीब का अनाज डकार रहें कोटेदार

बहराइच तहसील कैसरगंज ब्लाक हजूरपुर के ग्राम पंचायत बरूही (बनपुरवा ) का है जहाँ एक तरफ महामारी कोरोना बीमारी फ़ैली हुई है तो सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन जनता को दे रहीं हैं लेकिन कोटेदार गरीब जनता का राशन डकार रहें हैं बहराइच के सबसे तेज तरार जिला अधिकारी शम्भु कुमार जो की कोरोना को भी मात दे चुके हैं ऐसे जिला अधिकारी की छवि कर रहे हैं धूमिल कोरोना काल में भी सस्ते गल्ले की दुकान (कोटेदार )कर रहा सरकारी राशन वितरण सामग्री मे घपला घोटाला धांधली घोर भ्रष्टाचार, मानक के विपरीत कर रहा वितरण सामग्री ,,कार्ड धारकों द्वारा पूरा गल्ला मांगने पर भगा देने की धमकी देता हैं कोटेदार , यह मामला एक दबंग कोटेदार जो ग्राम पंचायत बरुही ब्लॉक हुजूरपुर जनपद बहराइच का है केंद्र सरकार की जो कोरोना काल में निशुल्क गल्ला वितरण में भी सरकार और ग्रामीणों लगा रहा चुना समय से दुकान भी नहीं खोलता यह भ्रष्ट कोटेदार ग्रामीणों ने कोटेदार पर गम्भीर आरोप लगाया है
अपना दल के नेता विमल वर्मा ने ग्रामीणों की आवाज़ उठायी है और जिला अधिकारी से तत्काल कार्यवाही करनें की मांग की है