सरपंच पति पप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र की न..."> सरपंच पति पप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र की न..."> सरपंच पति पप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र की न...">

सरपंच पति पप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र की निर्मम हत्या के आरोपी तोता उर्फ विनोद एवं घनश्याम को किया गिरफ्तार 

सरपंच पति पप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र की निर्मम हत्या के आरोपी तोता उर्फ विनोद एवं घनश्याम को किया गिरफ्तार

पुलिस टीमों की लगातार कॉम्बिंग तथा एनकाउन्टर के भय से आरोपी हरियाणा एवं उत्तरप्रदेश में छुपे हुए थे

पाँच पाँच हजार रुपये का था ईनाम घोषित


करौली / मदन मोहन भास्कर । पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने बताया कि 27 अप्रैल को चिनायटा सरपंच पति पप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या के आरोपी तोता उर्फ विनोद पुत्र बाबू जाति जाट निवासी चिनायटा एवं घनश्याम पुत्र प्रेमसिंह जाति जाट निवासी खीप का पुरा को नंगला मई थाना लखनपुर जिला भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया।

घटना का विवरण

27 अप्रैल को रघुवीर पुत्र दलगंजी ने रिपोर्ट देते समय बताया कि मेरा पुत्र पप्पू मौजूदा समय में ग्राम पंचायत चिनायटा के सरपंच (पति) प्रतिनिधी है। मेरे पुत्र पप्पू के पास एक बोलेरो गाडी से 26अप्रैल को मेरा पुत्र पप्पू व उसके साथ बबलेश व तोता करीब शाम 7 बजे गाँव सोमला में शादी समारोह में सम्मलित होने गये थे जहां से रात्री करीब 10 बजे वापिस हमारे गांव लौट आये। पुष्पेन्द्र व बबलेश को उनके घर पर छोड दिया। उसके बाद रात्री करीब दो बजे मेरा पुत्र पप्पू ,उसके साथ तोता व घनश्याम, बबलेश के घर पहुंचे और बबलेश से पास करीब 30-40 मिनट रुके व बात की। वहां पर पप्पू ने तोता के फोन से दो तीन जगह बात की उसके बाद पप्पू बबलेश के घर से अपने साथी घनश्याम एवं तोता के साथ मेरे घर के लिये रवाना हुए। रात्रि करीब 3 बजे के आस पास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिनायटा एवं नई बस्ती के रोड पर करीब 130 कदम की दूरी पर आम सडक पर मेरे पुत्र पप्पू उर्फ पुष्पेंद्र को गोलियों से भून दिया एवं उसकी निर्मम हत्या कर दी व उसकी बोलेरो गाडी, मोबाईल फोन, गले की सोने की चैन व पर्स को लूट कर ले गये। गोली चलने की आवाज पडौसियो ने सुनी और पडौसी व मेरे परिवार के लोग दौड कर गये तो मेरा पुत्र मृत अवस्था में पडा मिला तथा उसके साथी तोता एवं घनश्याम को तलाश किया तो घर से गायब मिले। मेरे पुत्र की हत्या तोता एवं घनश्याम एवं इनके अन्य साथियों ने मिलकर की ऐसा आरोप पंजीबद्ध कराया।

घटना की गम्भीरता

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा घटना स्थल का 27अप्रैल को ही निरीक्षण किया गया एवं 30 अप्रैल को करौली भम्रण के दौरान सुनील दत्त अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित आरोपीयों की यथा सम्भंव शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचन्द के निर्देशन में वृताधिकारी हिण्डौन सिटी किशोरी लाल के नेतृत्व में सूरौठ थानाधिकारी बालकृष्ण उप निरीक्षक, जिला स्पेशल टीम करौली प्रभारी यदुवीर सिंह उप निरीक्षक एवं घनश्याम सहायक उप निरीक्षक प्रभारी साईबर सैल करौली व चुनिन्दा पुलिसकर्मियों की पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

वारदात करने का तरीका-

मृतक व आरोपी आपस में दोस्त थे जिनमें अवैध वसूली के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। जिस पर 27 अप्रैल की सुबह करीब 3 बजे आरोपी तोता उर्फ विनोद एवं घनश्याम ने बारदात को अंजाम देने के लिए देशी कट्टों से पप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र पर 5 राउण्ड फायर कर हत्या कर दी और मृतक के मोबाईल, पर्स व बोलेरो गाडी को लूट कर ले गये।

टीम द्वारा किये गये प्रयास-

गठित पुलिस टीमों द्वारा दिन रात कडी मेहनत कर घटना से सम्बंधित सी.सी.टी.वी. फुटेजों को एकत्रित कर बारीकी से निरीक्षण जाकर हत्या में शामिल आरोपीयों को चिन्हित किया गया तथा साईबर सैल करौली द्वारा भी लगातार तकनीकी आधार पर आरोपी के धरपकड के प्रयास जारी रहे। आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा दिन-रात कॉम्बिग कर छुपे होने के सम्भावित स्थानों/शरण देने वालों के ठिकानों गाँव खीप का पुरा, जगर, हुक्मीखेडा तथा जिला भरतपुर में मई, लखनपुर, नदबई, करीली, सुनारी एवं जिला अलवर में दबिश दी गई। पुलिस टीमों द्वारा लगातार दी जा रही दबिशों से आरोपी घबराकर सरहदी राज्य हरियाणा व उत्तर प्रदेश में चले गये। जिस पर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मानेसर, रामपुरा गुडगांवा, नोएडा, होडसी, फिरोजपुर, मथुरा में मुलजिम घनश्याम व तोता के रिश्तेदारों एवं मिलने जुलने वालों तथा अन्य सम्पर्क सूत्रों के यहाँ लगातार दबिशें दी गई। 22 मई को मुखबिर की सूचना पर घनश्याम जाट पुत्र प्रेमसिंह निवासी खीप का पुरा एवं तोता उर्फ विनोद जाट पुत्र बाबू निवासी चिनायटा को नंगला मई थाना लखनपुर जिला भरतपुर से गिरफ्तार किया गया। घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, लूटे गये माल बोलेरो गाडी, मोबाईल व पर्स को बरामद करना तथा घटना के बाद आरोपियों को शरण देने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी है।

स्वीकार की गई वारदात-

गिरफ्तार शुदा आरोपीयों ने बताया कि मृतक पप्पू हमारा दोस्त था हमारा आपस में पूर्व में की गई अवैध वसूली/लूट के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात पर 27 अप्रैल को सुबह करीब 3 बजे हम लोगों में आपस में कहा सुनी हो गई जिस पर हमने मिलकर पप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र की कट्टों से 05 गोली मारकर हत्या कर दी तथा हत्या करने के बाद मृतक पप्पू की गाडी, मोबाईल व पर्स को लूट कर ले गये।

टीम का विवरण

हिण्डौन सिटी वृताधिकारी किशोरी लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें सूरौठ थानाधिकारी बालकृष्ण,यदुवीर सिंह उप निरीक्षक प्रभारी जिला स्पेशल टीम करौली,राजवीर सिंह सहायक उप निरीक्षक जिला स्पेशल टीम,घनश्याम सहायक उप निरीक्षक प्रभारी साईबर सैल करौली,सुरेन्द्र सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना सूरौठ,रविन्द्रसिंह हैड कांस्टेबल जिला स्पेशल टीम,
सुरेन्द्र कांस्टेबल,भूपेन्द्र सिंह ,विक्रम सिंह,रन्नों सिंह कांस्टेबल, परमजीत,मानसिंह ,एसके कंवर, गजेन्द्र,मोहन सिंह,तेजवीर,संदीप,नरेन्द्र ,गौरव, जसवंत,पवन,सतीश,हुकम,करनसिंह ,अतरसिंह , हरिसिंह चालक,अभय चालक,भवरसिंह चालक , मनीष एवं पुष्पेन्द्र कुमार
शामिल रहे।

आरोपी की गिरफ्तारी में रविन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल जिला स्पेशल टीम करौली एवं सुरेन्द्र कांस्टेबल थाना सूरौठ की सराहनीय भूमिका रही है। टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।

रिपोर्टर- मदन मोहन भास्कर

सबसे पहले खबर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पेज को फॉलो करें एवं लाइक,कमेंट्स व शेयर करें।

https://www.facebook.com/Madan-Mohan-Bhaskar-113800893377500/