दबंगों ने रास्ते का किया कब्जा, पीड़ित थाने का लगा रहा चक्कर

दबंगों ने रास्ते पर किया कब्जा पीड़ित लगा रहा है थाने का चक्कर नहीं हो रही है सुनवाई। गोंडा पवन कुमार द्विवेदी इटियाथोक थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरसहा में दबंगों के द्वारा रास्ता रोकने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवा लाल पुत्र राम प्रताप निवासी कुरसहा अपने ही पड़ोसी लक्ष्मण प्रसाद पुत्र श्याम नारायन निवासी पर आरोप लगाया है वर्षों से वह जिस रास्ते से निकल रहे थे आज चुनावी रंजिश के कारण उस रास्ते को बंद कर दिया है जिसके कारण उन्हें घर से निकलने का रास्ता बंद हो गया है जिसके कारण उनके व उनके परिवार को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस बारे में पूर्व में भी प्रार्थना पत्र थाने पर दिया गया था थाने पर एक समझौता हुआ था लक्ष्मण प्रसाद रास्ते को खोल देंगे और उनके घर की जो नाली है वह मेवा लाल के जमीन से होकर गुजर कर तालाब तक जाएगी कुछ दिन तक इसी समझौते पर काम चल रहा था चुनावी रंजिश के कारण अब फिर रास्ता रोका जा रहा है इस बारे में दोबारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई दोनों पक्षों का शांति भंग धारा में चालान कर पुलिस ने अपनी इतिश्री कर ली इस बारे में पीड़ित पक्ष ने बताया कि जब वह थाने पर प्रार्थना पत्र देने गए थे तो हल्का सिपाही शंभू नाथ तिवारी ने उन्हें धमकी दी थाने के आसपास ही नजर आए वह हाल करूंगा कि जीवन में प्रार्थना पत्र देने लायक नहीं रह जाओगे यह बात �प्रमाणित करती है हल्का सिपाही थाना प्रभारी एसपी से भी बड़ा है जबकि एसपी गोंडा के द्वारा स्पष्ट दिशानिर्देश प्रत्येक थाने को दिया गया है कि पीड़ित पक्ष की बातें सुनी जाए मौके पर जाकर उसका निस्तारण कराया जाए लेकिन इस मामले से साफ स्पष्ट है कि हल्का सिपाही दबंगों का ही साथ दे रहे हैं मौके पर जाकर मामले को निपटाने में विश्वास नहीं रखते हैं इससे साफ होता है कि एसपी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है एसपी गोंडा इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला समय तय करेगा।