समाजसेवी पारस नाथ बाजपेयी ने सरकार से की अपील 4 घंटे के लिए समस्त बाजार खुलवाने की मांग...

समाजसेवी पारस नाथ बाजपेयी ने सरकार से की अपील 4 घंटे के लिए समस्त बाजार खुलवाने की मांग...

रिपोर्ट सौरभ बाजपेयी
मो. 9670650005

कोरोना कर्फ्यू से व्यापारियों और ग्राहकों को होती है बढी परेशानी

इन परिस्थितियों में जिसके घर में शादी विवाह आयोजित होते हैं वह व्यापारियों से चोरी-छिपे सामान खरीदना पड़ता है�

रायबरेली हरचंदपुर समाजसेवी पारस नाथ बाजपेयी ने कहां है कि मौजूदा समय में शादी विवाह का सीजन चल रहा है जिसमें लकड़ी से लेकर जेवरात व खाद्य पदार्थों सहित तमाम वस्तुओं की आवश्यकता पड़ती है परंतु सरकार द्वारा केवल किराना फल व सब्जी तथा दूध आदि दुकानों के 4 घंटे खोलने के आदेश दिए गए हैं इन परिस्थितियों में जिसके घर में शादी विवाह आयोजित होते हैं वह व्यापारियों से चोरी-छिपे सामान खरीदना है परिणाम स्वरूप जहां अधिक कीमत देनी पड़ती है वही मनमाफिक सामान भी नहीं मिल पाता कोरोना महामारी के कारण इन सब दिक्कतों के बीच तमाम शादी विवाह टूट रहे हैं, अगर 4 घंटे के लिए भी समस्त बाजार खोलने के आदेश पारित किए जाएं तो जनमानस को उचित मूल्य पर सही सामान मिल सकता है और उसका शोषण बचाया जा सकता है।

रिपोर्ट सौरभ बाजपेयी

जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

9670650005 8009000147