तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हुई मौत -

बहराइच - कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत नानपारा रूपैडिहा हाईवे पर बाइक सवार को कार ने मारी ठोकर इलाज के दौरान युवक की हुई मौत। रूपैडिहा मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत इमलिया गगांपुर के ग्राम ओसढ निवासी आशोक कुमार 18 पुत्र सीता राम अपनी बाइक से नानपारा समान लेने आ रहा है जैसे वह हाई पर पहुचा रूपैडिहा की तरह से आ रही तेज रफ्तार महेन्द्रा मराजो संख्या UP 40 AJ 7633 ने जोर दार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार काफी ऊँचे उलट गया और कार अनियन्त्रित होकर गडढे़ मे गिर गयी।घायल आशोक कुमार को सीएचसी नानपार मे भर्ती कारया गयाा जहाँ से उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया युवक को बहराइच ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी। कोतवाल ने बताया कि वाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है गाड़ी कब्जे मे ले ली गयी है कार्यवाही चल रही है।