चंदौली- जनपद में अवैध वसूली करने वाले चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित 

चंदौली जनपद में अवैध वसूली करने वाले चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- एसपी अमित कुमार ने ट्रक चालकों से सुविधा शुल्क लेने वाले पीआरवी के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसमें दो महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं। गुरुवार को मुगलसराय के लाट नंबर दो पर ट्रक चालक से लेन-देन करते पीआरपी 3121 के पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा है।
दरअसल गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुए जो मुगलसराय के लाट नंबर दो का बताया जाता है। इसमें पीआरवी 3121 का चालक पुलिसकर्मी एक ट्रक चालक सेे लेन-देन करता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद महकमे में खलबली मच गई। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी ट्वीट करते हुए पुलिस अधिकारियों से जांच और कार्रवाई की मांग की। जबकि आईजी रेंज वाराणसी ने भी पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बहरहाल एसपी चंदौली अमित कुमार ने प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर पीआरपी पर रात्रि ड्यूटी में नियुक्त हेड कांस्टेबल रामजनम यादव, चालक कांस्टेबल अजय सिंह, महिला कांस्टेबल माधुरी और किरन सरोज को निलंबित कर दिया है। जबकि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक सदर को सौंपी गई है।