चाँदपुर में चलाया चेकिंग अभियान

रिपोर्टर रईस अहमद�

बिजनौर थाना �चांदपुर क्षेत्र �में निरंतर प्रशासन द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है संक्रमण से बचाव के लिए घर पर रहे सैनिटाइजर मास्क का प्रयोग करें उसी के मद्देनजर आज चांदपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने नगर �चादपुर के सभी चौराहों पर अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों �के चालान कटे तो वही घर पर रहने की अपील की और लोगों से कहा कि प्रशासन पुलिस जनता की सहायता के लिए हर संभव कार्य कर रही है और नगर क्षेत्र की जनता भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें इस मौके पर आने वाली ईदुल्फित्र के लिए भी कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए अपने अपने घर पर ही नमाज अदा करें वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर शहर इंचार्ज मदन पाल डा अंबेडकर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहै �