युवा को मिली गांव की बागडोर,स्कालरशिप से पढ़ाई पूरी कर समाज सेवा के लिए छोड़ दी नौकरी -

बहराइच - महसी विकास खण्ड क्षेत्र के मुकेरिया ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने गांव के विकास की बागडोर युवा हाथों को सौंपा है। यहां से 26 वर्षीय युवा सूरज गोंड को ग्राम प्रधान चुना गया है। वे छात्र जीवन से ही राजनीति में रुचि रखते थे।ऑटोमोबाइल से आईटीआई करने के बाद कॉलेज टाइम में छात्र राजनीति में सक्रिय रहने वाले इस युवा ने किसान डिग्री कालेज से स्नातक की उपाधि ली। इसके बाद उन्होंने शिक्षा में स्नातक(बीएड)किया।समाज सेवा में रुचि होने से वे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की टीम से जुड़ गए। यहां उन्हें जिला महामंत्री की जिम्मेदारी मिली। वर्ष 2020 में इनका चयन ट्यूवेल ऑपरेटर के पद पर हुआ। नियुक्ति मिलने के बाद भी समाज सेवा की लगन ने नौकरी नहीं करने दिया। इनके माता-पिता गरीब किसान हैं।पढ़ाई-लिखाई भी स्कालरशिप के भरोसे पूरी की। गरीबों के हक के लिए हमेशा संघर्षशील रहने वाले सूरज की पकड़ सभी जाति,वर्ग के लोगों में बन गई। युवाओं को आर्मी भर्ती के प्रेरित कर सुबह दौड़ व सायंकाल में व्यायाम तथा खेल के लिए प्रयासरत रहे। अब ग्राम पंचायत की कमान मिलने के बाद। उनका लक्ष्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना,मनरेगा में सभी पात्रों को रोजगार,पेंशन, आवास,शौचालय व अन्य सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाकर ग्रामवासियों को सबल बनाना है।छात्रों के लिए खेल सामग्री तथा खेल का मैदान उपलब्ध करवाना, जल संरक्षण के लिए कार्य करना व ग्रामसभा में पुस्तकालय की स्थापना करवाना उनकी प्राथमिकता है।