तलवार लहराते व्यक्ति को नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

अशोक संचेती नगरी

थाना नगरी स्टाफ दिनांक 07/05/21 को प्रातः ग्राम खरका निवासी दयाराम सोरी के विरुद्ध प्राप्त लिखित शिकायत जांच करने ग्राम खरका गए हुए थे जो कि खरका रंगमंच के पास सार्वजनिक स्थान पर उक्त ग्रामीण दयाराम सोरी पिता चमरू सोरी उम्र 45 वर्ष जाति कमार द्वारा सार्वजनिक जगह पर धारदार लोहे का हथियार लहरा कर लोगो को डरा धमका रहा था जिसे तत्काल नगरी पुलिस द्वारा आरोपी दयाराम सोरी को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उसके पास अवैध रूप से रखे लोहे के धारदार हथियार को मौके से विधिवत जप्त कर गंभीर अपराध घटित करने से रोकने हेतु आरोपी दयाराम सोरी को गिरफ्तार किया गया साथ ही आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में दिनांक 07/05/21 को आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है गिरफ्तार आरोपी दयाराम को रिमांड चाहने हेतु मान0 न्यायालय नगरी पेश किया जा रहा है