कोरोना पालना को लेकर प्रशासन हुआ सख्त,बेवजह घूमने वाले 23 लोगो के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते किया क्वारन्टीन,कोविड 19 की करवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद जाएगा लोगो को छोड़ा

चौमहला/झालावाड/अमितअग्रवाल।डॉ.किरण कंग सिद्ध पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड ने बताया कि काेविड- 19 के बढते संक्रमण काे राेकने के लिए लगातार सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी की जा रही है।इसी क्रम मे रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा के तहत जारी गाइडलाइन मे राज्य सरकार द्वारा इस महामारी काल मे बेवजह घुमने वालाे काे पकडकर संस्थागत काेरेन्टाइन सेन्टर मे रखकर उनके काेराेना सेम्पल करवाये जाने तथा रिपोर्ट आने तक उनकाे काेरेन्टाइन सेन्टर मे रखा जावे।संक्रमण काे राेकने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।जिसमे गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने हेतु सभी थानाधिकारियाे काे निदेर्शित किया गया है।गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन व बृजमाेहन मीणा वृत्ताधिकारी वृत्त गंगधार के निकटतम सुपरविजन मे आज 05 मई काे थाना क्षैत्र गंगधार मे बेवजह घुमते हुए 23 व्यक्तियाे काे संजय प्रसाद थानाधिकारी व उनकी टीम द्वारा डिटेन कर सीएचसी चाैमहला मे काेविड-19 की जांच करवाकर जैन धमर्शाला चाैमहला संस्थागत काेरेन्टाइर्न सेन्टर मे काेरेन्टाइन किया गया। काेरेन्टाइन किये गये व्यक्तियाे के नाम पत्ते -
1. गाेपाल पुत्र बालु लाल जाति कुम्हार निवासी गायत्री मंदिर राेड चाैमहला
2. दिनेश पुत्र रामचन्द्र जाति ब्राह्मण निवासी खाटू श्याम मंदिर चाैमहला
3. कृष्ण पाल सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह जाति राजपुत निवासी सिन्धला
4. संदीप सिंह पुत्र धारा सिंह जाति राजपुत निवासी सिन्धला
5. दिनेश पुत्र किशन सिंह निवासी रावनगुराडी
6. किशाेर पुत्र नागु लाल जाति गायरी निवासी जैताखेडी
7. अशाेक मेहर पुत्र रमेश जाति मेहर निवासी गंगधार
8. जितेश पुत्र मांगी लाल जाति माली निवासी माली माेहल्ला गंगधार
9. अम्बा लाल पुत्र नारायण लाल जाति मेघवाल निवासी अजयपुर थाना स ुवासरा
10.विक्रम पुत्र तेजमल जाति मेघवाल निवासी अजयपुर थाना सुवासरा
11. वरदी चन्द पुत्र रतन लाल जाति गायरी निवासी भागपुर थाना आलाेट
12. रामचन्द्र पुत्र भीरु लाल जाति म ेघवाल निवासी खजुरी थाना बडाैद
13. विजय सिंह पुत्र रतन सिह जाति राजप ुत निवासी खाइ र्खेडा परा थाना शामगढ
14. महेश पुत्र बद्री लाल जाति बागरी निवासी रूणीचा थाना सुवासरा
15. शिवनारायण पुत्र भीमा जी जाति बागरी निवासी रूणीचा थाना सुवासरा
16.श्याम सिंह पुत्र दुल्हे सिंह साै. राजपुत निवासी तलावली
17. शंकर सिंह पुत्र दुगा सिंह साै. राजपुत निवासी तलावली
18. दिनेश पुत्र बद्री लाल कहार निवासी चाैमहला
19. श्याम पुत्र प्रहलाद तेली निवासी चाैमहला
20. चेतन पुत्र भवानीशंकर प्रजापत निवासी कुण्डला
21. विक्रम पुत्र भवानी राम मेहर निवासी प्रतापपुरा थाना सुवासरा
22. राजु पुत्र शंकर लाल बलाइ निवासी खजुरीपंथ थाना गराेठ
23. नैन सिंह पुत्र करण सिंह साै.राजपुत निवासी लुनाखेडी