एसीबी की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते..."> एसीबी की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते..."> एसीबी की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते...">

एसीबी की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार नामांतरण खोलने की एवज में माँगी रिश्वत

एसीबी की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

नामांतरण खोलने की एवज में माँगी रिश्वत


करौली / मदन मोहन भास्कर । एसीबी की करौली टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार कर लिया ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करौली के पुलिस उप अधीक्षक अमरसिंह ने आदेेश जारी कर बताया कि आरोपी यशपाल सिंह पटवारी द्वारा परिवादी से उसकी माँ व परिवादी के परिवार में रिश्ते के चाचा आदि के नाम से क्रय जमीन का नामांतरण खोलने के लिए गत 28 अप्रैल को सूरौठ तहसील में रिश्वत माँग की थी। उक्त प्रकरण में आज मंगलवार को तहसीलदार हिण्डौन के चैम्बर के पीछे नीम के पेड़ नीचे परिवादी से वार्ता कर उक्त माँग की अनुशरण में 5000 रुपये अपने दांये हाथ में लेने पर रंगे हाथों पकड़ा गया । रिश्वत की राशि को बरामद किया जा चुका है। मौके हिण्डौन के तहसील कार्यालय में एसीबी की कार्यवाही जारी है।

टैप कार्यवाही में शामिल टीम में अमरसिंह उप अधीक्षक पुलिस, बृजेश कुमार रीडर, श्याम सिंह कांस्टेबल, कांस्टेबल, राकेश सिंह कांस्टेबल,गोपेन्द्र सिंह कांस्टेबल, सतवीर सिंह कनिष्ठ सहायक एवं स्वतंत्र गवाहन विक्रम सिंह वरिष्ठ सहायक व रामजीलाल जाटव कनिष्ठ सहायक आदि मौजूद रहे।