निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर खजोहना में लगाया एन०बी०हॉस्पिटल ने

कछौना, हरदोई। एन0 बी0 हॉस्पिटल निकट पुराना पेट्रोल पम्प एफ0 सी0आई0 गोदाम बालामऊ कछौना स्थित हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं दवा वितरण शिविर में दिनांक 01 दिसम्बर 2019 ग्राम खजोहना के जूनियर हाई स्कूल में एन0 बी0 हॉस्पिटल के अनुभवी डाक्टरों द्वारा मलेरिया, टायफायड, दमा, अस्थमा, जोड़ो के दर्द, डेंगू बुखार, पेट रोग, हड्डी तोड़ बुखार, महिलाओं की बीमारी आदि रोगों से ग्रसित लगभग 754 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं दवा वितरण के साथ संबंधित बीमारियों की जांचे स्वस्तिक पैथोलॉजी द्वारा निःशुल्क की गई। शिविर का संचालन विनय तिवारी द्वारा किया गया। शिविर में डाक्टर मुख्तार, डॉक्टर मोहम्मद सुलेमान, डॉक्टर आफाक, डॉक्टर अमीर अहमद, डॉक्टर अर्शी, डॉक्टर गिरीश जयसवाल, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर निशा एवं आंखों के डॉक्टर रुपेश मौजूद रहे।