कोरोना महामारी पर मतगणना भारी, प्रत्याशीयो मे हुई नोक झोंक पहुँचे कोतवाली -

बहराइच - मिहींपुरवा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान कोविड 19 की धकोरोना महामारी पर मतगणना भारी, प्रत्याशीयो मे हुई नोक झोंक पहुँचे कोतवाली - ज़्ज़ीया प्रत्याशियों ने अपने एजेंटो के माध्यम से उड़ाई ही साथ ही कर्मचारियों ने भी इस महाबीमारी को हलके में लिया।पंचायत चुनाव में कक्ष संख्या14 टेबुल संख्या 2 पर मतगणना कर्मचारी शिवराम की हालत अचानक बिगड़ गई।आनन फानन में अधिकारीयों ने उनको मतगड़ना स्थल पर लगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर की टीम के पास भेजा।जहा तैनात ड़ा सुरेश कुशवाहा,जे.के.चौबे व एलटी बाबूराम के नेतृत्व में कोरोना जाच की गयी। कोविड जाच मे मतगणना कार्य में लगा सफाई कर्मचारी कोविड पाजटिव मिला।बीमार कर्मचारी को हटाकर उसके स्थान पर नये कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई। तहसील परिसर मे चल रही मतगणना के दौरान जिला पंचायत वार्ड नंबर 11 के भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव और सुखदीप सिंह में तीखी नोकझोंक होने की वजह से कुछ समय के लिए मतगणना बाधित भी हुई। मतगणना स्थल फर ड्यूटी पर तैनात कोतवाल नानपारा हर्ष वर्धन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और थाने भेज दिया।