चंदौली- एसपी ने मामले को लिया संज्ञान, चौकी प्रभारी पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड

चंदौली- एसपी ने मामले को लिया संज्ञान, चौकी प्रभारी पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

बलुआ- थाना क्षेत्र के मथेला गांव में स्थित दुकान स्वामी द्वारा चोरी की नियत से घुसे तीन बालकों को दुकान के अन्दर ही पकड़ लिया गया था जिसकी सूचना उसने चौकी प्रभारी कैलावर थाना बलुआ को दी जिस पर वहां पहुंचे चौकी प्रभारी द्वारा विधिक कार्यवाही न करते हुए उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चंदौली जनपद में उच्चाधिकारियों के पास वीडियो पहुंचने के बाद भी उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और वायरल वीडियो जब आईजी तक पहुंची तो उन्होंने जांच के निर्देश दिए।वही आईजी के निर्देश के बाद भी एसपी साहब ने चुप्पी साध रखा था लेकिन जब सिटी अपडेट न्यूज़ नेटवर्क ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो जिले के उच्च अधिकारी हरकत में आए और खबर का असर देखने को मिला और आखिरकार दरोगा जी पर एसपी की गाज गिर ही गई और तत्काल प्रभाव से एसपी अमित कुमार ने
उ0नि0 शिवानंद वर्मा चौकी प्रभारी कैलावार और हे0का0 दिलीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी है।