कोविड 19 की निगेटिव रिपोर्ट बनाने के लिए लिया जा रहा घुस, वीडियो वायरल

सलोन/रायबरेली-कोविड रिपोर्ट निगेटिव बनाने के नाम पर पैसे लेने के वायरल वीडियो से सीएचसी सलोन में हड़कम्प मचा हुआ है।वायरल वीडियो में सीएचसी के संविदा कर्मी डॉक्टर रिजवान पर पैसे लेकर कोविड रिपोर्ट निगेटिव बनाने का आरोप लगाया जा रहा है।जिसकी जानकारी करने पर स्वास्थ कर्मियों ने स्पस्ट किया है कि वायरल वीडियो में डॉक्टर रिजवान नही है।और ना ही उनके द्वारा कोई रिपोर्ट तैयार करने का पैसा लिया जा रहा है।फिर भी कोविड जैसी महामारी के नाम पर रिपोर्ट तो निगेटिव तैयार की गयी।फिर चाहे उस रिपोर्ट का फायदा चिकित्सक को हो या फिर उसके चाचा को।वही सीएमओ और प्रभारी चिकित्साधिकारी के आदेश पर संविदा कर्मी डॉक्टर रिजवान ने अपने चाचा के विरुद्ध आपराधिक षड्यन्त्र रचकर बदनाम करने की तहरीर पुलिस को सौपी है।पँचायत चुनाव की मतगणना में एजेंट और प्रत्यशियों की कोविड जांच के बाद ही मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति दिये जाने का निर्देश जारी किया गया था।

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के संविदाकर्मी चिकित्सक डॉक्टर रिजवान पर आरोप है कि उन्होंने कोविड रिपोर्ट निगेटिव बनाने के नाम पर दो से ढाई हजार रुपये की अवैध वसूली की हैं।वायरल वीडियो में संविदाकर्मी चिकित्सक रिजवान द्दारा धांधली करते बताया जा रहा है।सीएचसी सलोन में पैसे लेकर कोविड रिपोर्ट तैयार करने का वीडियो वायरल हो गया।वही घटना में डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने सम्बंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश जारी कर दिया है।इस सम्बंध में डॉक्टर रिजवान का पक्ष जाना गया तो उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को उनके चाचा राशिद खा उर्फ बच्छन पुत्र वहांब निवासी पूरे मो अज्जम खा का पुरवा सलोन सीएचसी आये थे।उन्होंने कोविड रिपोर्ट यह कहकर मुझसे मांगा कि रिपोर्ट संख्या 51 गौतम कुमार, 52 शर्मिला देवी और 53 नम्बर श्यामसुंदर घर जा चुके है।कोविड कि रिपोर्ट मुझे दे दो मैं उन्हें दे दूंगा।जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट लेकर तीनो लोगो से मेरे नाम पर धन उगाही की है।वायरल वीडियो ना ही सीएचसी परिसर का है ना ही मैं किसी से पैसे लेते देखा जा रहा हूं।उन्होंने बताया कि चाचा राशिद के विरुद्ध सीएमओ साहब के निर्देश पर आपराधिक षड्यन्त्र रचकर बदनाम करने की साजिस के तहत सलोन कोतवाली में तहरीर देकर थानाध्यक्ष सलोन से मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है।