प्रधान प्रत्याशी की मौत के बाद स्थगित मोतीपुर व पुरैनारघुनाथपुर में 9 को होगा मतदान - शनिवार को मिहींपुरवा ब्लाक परिसर में बन रहे मतगणना अभिकर्ता पास की गहमा गहमी के बीच हई पर्चो की जाच -

बहराइच - मिहींपुरवा नामाकंन के बाद चुनावी गहमा गहमी के बीच विकास खण्ड के बीच चुनाव चिन्ह आवंटन से पहले पुरैनारघुनाथपुर के प्रधान प्रत्याशी की बीमारी के कारण मौत हो गयी थी। तथा चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद ग्राम मोतीपुर के प्रत्याशीयो के चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद एक प्रधान प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। दोनो ग्राम पंचायत में चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिये निर्वाचन आयोग ने नयी तिथि घोषित कर दिया। तीस अप्रैल को पुनः नामांकन की तिथि तय थी। ग्राम पंचायत पुरैनारघुनाथपुर में मृतक प्रधान प्रत्याशी की पत्नी का भी नामांकन पहले से था। इस नाते पुरैनारघुनाथपुर में कोई नया नामांकन नही हुआ।मृतक प्रधान प्रत्याशी की पत्नी सहित सभी पुर्व प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में है।वही चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद मोतीपुर में प्रधान प्रत्याशी की मौत के बाद सभी प्रत्याशीयो ने मिलते जुलते नाम के उमर नाम के ही एक प्रत्याशी का नामांकन कराया गया। पर्चो की जाच के बाद देर साम तक ग्राम पंचायत पुरैनारघुनाथपुर के ही चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा।जबकि मोतीपुर के सभी प्रत्याशी पुर्व आवंटित चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव मैदान में रहेगे।