बिना फीड किए डाला जा रहा पेट्रोल, ग्राहक ने किया विरोध

महराजगंज/रायबरेली- इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप बछरावां रोड पर जमकर हो रहा भ्रष्टाचार, बिना फीड कर डाल रहे थे पेट्रोल। पेट्रोल डलवाने आए एक व्यक्ति ने किया विरोध कटा हंगामा। बताते चलें इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप बछरावां रोड पर जमकर हेरा फेरी व भ्रष्टाचार किया जा रहा है बिना फीड कर डाल रहे थे पेट्रोल। ऐसे ही सुबह से शाम तक गड़बड़ी कर लोगों को काफी चुना लगाया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के पीड़ित अवधेश कुमार निवासी लोदी पुर ने इसका विरोध किया तो हंगामा शुरू हो गया। पीड़ित अवधेश कुमार ने बताया इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप बछरावां रोड पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने गया हमने कहा पेट्रोल फीड करके डालें लेकिन पेट्रोल बिना फीड कर डाला गया इस पेट्रोल पंप पर ऐसा कई बार हुआ है इसलिए आज शिकायत करना आवश्यक हो गया था इसकी शिकायत पेट्रोल पंप पर प्रबंधक से करने का प्रयास किया तो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया लड़ने झगड़ने मारपीट पर उतारू हो गए इस पेट्रोल पंप पर लगातार बिना फीड कर पेट्रोल डाला जा रहा है और जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है। पेट्रोल पंप संचालक मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में तेल डालने में कई तरह की गड़बड़ी करते हैं। जिसके चलते ग्राहक को सही मात्रा में तेल नहीं मिलता। हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार पेट्रोल पंपों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है और गड़बड़ी करने वाले पंपों पर कार्रवाई की जाती है। लेकिन इस पेट्रोल पंप पर अधिकारियों की नजर क्यों नही पड़ रही है ताकि इस तरह की गड़बड़ी न हो सके। पेट्रोल पंप यूं तो अक्सर घटतौली का खेल खेलते हैं। लेकिन अगर लोग सतर्कता दिखाएं तो इससे बचा जा सकता है। क्षेत्र के अवधेश कुमार ने पेट्रोल पंप की गड़बड़ी की पोल खोल दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा जमकर गड़बड़ी करने वाले पेट्रोल पंप पर कोई कार्यवाही होती है या ऐसे ही लोगों को नुकसान सहना पड़ेगा। जबकि इस पेट्रोल पंप पर लगातार लोगों को चुना लगाया जा रहा है।