फिर हुआ एक कर्मचारी मौत का शिकार?कब जागेगी सरकार?

  1. सीएचएमओ मिथिलेश चौधरी की चिट्ठी भी काम ना आई। फ्रंटलाइन के वारियर्स के लिए पिछले 3 दिनों से वेंटिलेटर का अरेंजमेंट नहीं होने की वजह से-PADA- NHM के पद पर अपनी डोंगरगढ़ में सेवाएं दे रहे सोमेश्वर दास साहू लगभग 25 वर्षीय की हुई मौत

राजनांदगांव-स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी को पिछले 3 दिनों से वेंटिलेटर की सुविधा ना मिलने की वजह से हुई मौत स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई? सोमेश्वर दास साहू मेडिकल कालेज पेंड्री के कोविड हॉस्पिटल में एडमिट सोमेश्वर के लिए ना ऑक्सीजन की सुविधा और ना ही वेंटिलेटर का इंतजाम हो सका? किस बिना पर स्वास्थ्य सुविधा का दम भर रहे यह समझ से परे हैं! संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे हैं और खुद भी अब मौत के मुंह में समा रहे। अब इन जैसे फ्रंटलाइन के वारियर्स को सुविधा ना मीलने वजह से मौत भी हो गई तो हम जैसे ग्राउंड लेवल में काम करने वालों को ये लोग फ्रंटलाइन- फ्रंटलाइन बोलकर केवल चढ़ा रहे हैं। उम्मीद किन पर किया जा सकता है समझ से परे है।