जिलाधिकारी ने एल-2 का किया औचक निरीक्षण -

बहराइच - कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आक्सीजन जनरेटर प्लांट की व्यवस्थाओं का जायजा लेने तथा एल-2 में बेडों की संख्या बढ़ाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के एल-2 का औचक निरीक्षण किया और मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने प्राचार्य मेडिकल कालेज सहित अन्य सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारियों, चिकित्सकों को निर्देश दिया कि एल-2 में भर्ती मरीजों विशेषकर कोविड मरीजों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायं। उन्होनें निर्देश दिया कि आँक्सीजन जनरेटर प्लांट को यथाशीघ्र संचालित किया जाय जिससे एल-2 में भर्ती मरीजों को आँक्सीजन प्लांट का लाभ प्राप्त होने लगे। आँक्सीजन कन्जपशन का भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से मानीटरिंग किया जाय ताकि कोविड-19 संक्रमित मरीजों को आक्सीजन की सुविधा मुहैया कराने में किसी प्रकार की समस्या न आने पाये। इसके उपरान्त उन्होनें एल-2 में बढाये जा रहे बेड़ो के दृष्टिगत एल-2 हास्पिटल का निरीक्षण कर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश दिया कि शासन के मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाय। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, प्राचार्य मेडिकल कालेज अनिल के.साहनी, सीएमएस डा. डी.के.सिंह, चिकित्सालय प्रबन्धक रिजवान अहमद,वरिष्ठ चिकित्सक डा.ओ.पी. पाण्डेय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे